बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर की होली के दीवाने शहरवासी ही नहीं, बल्कि दूरदराज से आने वाले देशी-विदेशी सैलानी भी हो रहे हैं।
अलमस्ती में घूमती टोलियां और मीठे समधुर गीतों की लडिय़ां सुनकर हर कोई रोमांचित हो उठते है। होलिका दहन का कार्यक्रम भी यहां अनूठा माना जाता है।
खासतौर से शहर के परकोटे में साले की होली, दम्माणी चौक आदि जगहों पर होने वाली होलिका दहन का कवरेज करने के लिए मौके पर मीडियाकर्मियों का भी भारी जमावड़ा लगता है।
हमारे फोटो जर्नलिस्ट दाऊ व्यास ने अद्भुत नजारे अपने कैमरे में कैद किए हैं।
बीकानेर होली : महिलाएं भी नहीं रहीं पीछे, ऐसे मचाई धमाल…देखें वीडियो
क्राउन पार्क में पत्रकारों ने ऐसे मनाई होली, चंग पर धमाल, थिरके भी…
बीकानेरी होली : यहां चौराहे पर ऐसे खेली जाती है होली, रंग लगवाने के लिए…