





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के खौफ के बीच चल रहे लॉकडाउन ने कमजोर तबके के लोगों के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है। इस बीच, शहर की अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। यहां श्रीधरणीधर मन्दिर प्रांगण में जागरूक नागरिकों की टीम जरूरतमंदों के लिए खाने के सामान के पैकेट तैयार करने में जुटे हैं।
शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी के साथ दुर्गाशंकर आचार्य (टनु), अभिषेक आचार्य, किशोर पुरोहित, योगेन्द्र तिवाड़ी, अनिल आचार्य (अनाकटी), सुनील रामावत, अमित व्यास, बल्लभ आचार्य, रामा पुरोहित की पूरी टीम पूरे मनोयोग से खुद के हाथों से खाना बना रहे हैं। कोई कड़ाही से पुड़िया निकाल रहा है तो कोई सब्जियों के छोंक लगा रहा है।
इस सेवा कार्य में जुटे आनंद जोशी ने बताया कि प्रतिदिन करीब पांच सौ पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य 14 अप्रैल तक निरंतर चलेगा। शहर में कोई भूखा न सोये ये प्रयास हमारा हैं।
Corona Alert : बीकानेर की तंग गलियों में चल रहा यह “खेल” बिगाड़ देगा आपकी तकदीर!
दुनियाभर में Corona : अब तक 21 हजार 200 मौत, न्यूजीलैंड में इमरजेंसी, अमेरिका और पाक में…





