Saturday, November 23, 2024
Hometrendingबुधवार से फिर खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों को जाना होगा जरूरी

बुधवार से फिर खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों को जाना होगा जरूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लंबे अन्तराल के बाद एक बार फिर से बुधवार से स्कूल खुलेंगे। फिलहाल इनमें शिक्षकों को ही अनिवार्य रूप से स्कूल जाना होगा। पढ़ाई फिलहाल शुरू नहीं होगी, ऐसे में विद्यार्थियों को नहीं बुलाया है। इस दौरान नव प्रवेश, टीसी, अंक तालिका वितरण के कार्य होंगे। विद्यार्थियों को लेकर किसी तरह के निर्देश फिलहाल नहीं है। लॉक डाउन के कारण क्रमोन्नत की गई कक्षाओं के विद्यार्थियों को अंक तालिका व प्रमाण पत्र देने के लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाया गया है।

सभी संस्था प्रधनों को शाला दर्पण पोर्टल उपलब्ध क्रमोन्नति प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर विद्यालय खुलने के साथ ही विद्यार्थियों को क्रमोन्नति का प्रमाण पत्र और कक्षा 9 व 11 में पढ़ रहे विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर निर्मित अंक तालिका वितरित करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक सदंर्भ केन्द्र प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए थे। गौरतलब है कि 10 अप्रेल को शिक्षा विभाग ने कक्षा क्रमोन्नति प्रवधानोंं में सत्र 2019-20  के लिए एकबारगी शिथिलता प्रदान करते हुए उक्त सत्र में कक्षा 01 से 09 व 11 वीं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं के लिए क्रमोन्नत कर दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular