बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एम. एम. ग्राउण्ड रोड स्थित श्रीराम मंदिर के पास बच्चों की स्कूल सामग्री की ब्रिकी के लिए ‘स्कूल बाजार ‘ का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। स्कूल बाजार का शुभारंभ पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला व उद्योगपति कन्हैया लाल कल्ला ने किया। संचालक कैलाश रंगा ने बताया शुभारंभ के अवसर पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद, महेन्द्र आचार्य, सुनील गहलोत, अरविन्द ऊभा, केशव प्रसाद बिस्सा, चतुर्भुज व्यास, पी. कुमार व्यास, विकास व्यास, कार्तिक रंगा, संतोष रंगा, राकेश बिस्सा, केशव आचार्य सहित विभिन्न विधालयों के बच्चे व उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।
स्कूल बाजार में बच्चों के लिए स्कूल की किताबें, ड्रेस, जुराब-जूतें, पेन-ंपेंसिल, टी-शर्ट, लंच बॉक्स, वाटर बोतल, बैग सस्ती दरों पर उपलब्ध रहेंगे। संस्था के संचालक रोबिन बिस्सा ने बताया कि इस धर्म-यात्रा के दौरान दिनांक 06 अप्रैल को यात्रा से सबंधित शर्ट, साफा, टी-शर्ट, सभी साइज के उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा स्कूल बाजार में हर त्यौहार के अलग-अलग उत्पादों का भी सामान उपलब्ध रहेगा।
हनुमान की हुंकार से बीकानेर में अर्जुन को मिली ‘ऑक्सीजन’, अब मदन की बांसुरी…