Thursday, January 9, 2025
Hometrendingबीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत

बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का लिखा और गाया हुआ बीकानेरी सावण का सांगोपांग गीत ‘सावणिया रा लोर सोवणा’ इन दिनों धूम मचा रहा है। राजपुरोहित के इस गीत को राजस्थान के प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘आरडीसी राजस्‍थानी’ ने दृश्यांकन के साथ लांच किया है। इस गीत के संगीत निर्देशक भंवर अली बीकानेरी है और गोपाल चौधरी के शिवशक्ति स्टुडियो बीकानेर में कम्पोज किया गया है। ऑर्गन पर शरीफ बीकानेरी ने भी अपना हुनर दिखाया है। इससे पहले कानदान कल्पित रचित और शंकरसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘हबीड़ो’ गीत ने भी धूम मचाई थी। इस गीत को नीचे-ऊपर दिए लिंक पर देखा जा सकता है।

कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को होगा बम्पर टीकाकरण, इन केन्द्रों पर लगेंगे टीके, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 24 केन्द्रों पर सभी डिस्पेंसरियों में टीकाकरण होगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस सभी के साझा सत्र होंगे। ऑन लाइन बुकिंग के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेगा। वहीं वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही वैक्सीन ऑन व्हील्स भी रहेगा। आरसीएचओ के अनुसार गांवों में 117 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।

वर्कप्लेस सत्र….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular