Saturday, May 18, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्‍लास, मंथन से...

राजस्‍थान : माकन आज भी ले रहे विधायकों की क्‍लास, मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बढ़ रही बैचेनी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/ राजस्‍थान में सियासी घमासान को थामने के लिए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज लगातार दूसरे दिन भी विधायकों से रायशुमारी कर रहे हैं। वे विधायकों की क्‍लास में मंत्रियों के कामकाज के साथ ही सरकार की योजनाओं, संगठनात्मक मसलों पर भी जानकारी ले रहे हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि इस मंथन से अमृत निकलेगा या जहर? बहरहाल, इस मंथन के चलते उन मंत्रियों की बैचेनी बढ़ गई है जिनके खिलाफ शिकायतों का अंबार लग रहा है। आपको बता दें कि प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को जयपुर, कोटा और भरतपुर के 66 विधायकों से फीडबैक लिया था। माकन आज अजमेर उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के विधायकों से जिलेवार मिल रहे हैं। इनमें अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, बांसवाड़ा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही के विधायक शामिल होंगे। इससे पहले बुधवार को कई विधायकों ने कल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा था कि सरकार के ढाई साल बीत गए लेकिन उन्होंने एक भी बैठक नहीं ली। विधायकों ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को लेकर भी शिकायतें की।

बीकानेरी सावण पर धूम मचा रहा है शंकरसिंह राजपुरोहित का सांगोपांग गीत

बीकानेर Abhayindia.com शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का लिखा और गाया हुआ बीकानेरी सावण का सांगोपांग गीत ‘सावणिया रा लोर सोवणा’ इन दिनों धूम मचा रहा है। राजपुरोहित के इस गीत को राजस्थान के प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘आरडीसी राजस्‍थानी’ ने दृश्यांकन के साथ लांच किया है। इस गीत के संगीत निर्देशक भंवर अली बीकानेरी है और गोपाल चौधरी के शिवशक्ति स्टुडियो बीकानेर में कम्पोज किया गया है। ऑर्गन पर शरीफ बीकानेरी ने भी अपना हुनर दिखाया है। इससे पहले कानदान कल्पित रचित और शंकरसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘हबीड़ो’ गीत ने भी धूम मचाई थी। इस गीत को नीचे-ऊपर दिए लिंक पर देखा जा सकता है।

कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को होगा बम्पर टीकाकरण, इन केन्द्रों पर लगेंगे टीके, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चल रहा है।आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 24 केन्द्रों पर सभी डिस्पेंसरियों में टीकाकरण होगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस सभी के साझा सत्र होंगे। ऑन लाइन बुकिंग के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेगा। वहीं वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही वैक्सीन ऑन व्हील्स भी रहेगा। आरसीएचओ के अनुसार गांवों में 117 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।

वर्कप्लेस सत्र….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular