Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरदीवार पर बवाल : पूर्व मंत्री भाटी ने कहा- चाहे गोली चला...

दीवार पर बवाल : पूर्व मंत्री भाटी ने कहा- चाहे गोली चला लो, लेकिन दीवार तो बनेगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर से सटती शरह नत्‍थाणिया गोचर भूमि पर बन रही दीवार के निर्माण को रोकने के लिए आज दोपहर में इलाके के गिरदावर व पटवारी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और सैकड़ों की संख्‍या में गोचरप्रेमी मौके पर जुट गए। पूर्व मंत्री भाटी ने मौके पर पहुंचे सरकारी नुमाइंदों को खूब खरी-खरी सुना डाली। भाटी ने कहा कि गोचर में अवैध कॉलोनी कट गई, श्‍मशान बन गए, बेतहाशा अतिक्रमण हो गए, तब कोई यहां मौका देखने नहीं आया। आज गायों की सुरक्षा के लिए दीवार बन रही है तो इसमें रोड़ा डालने आ गए। ऐसा नहीं चलेगा। यदि आपको काम ही करना है तो पहले अतिक्रमण हटाओ और हमें निशानदेही दो। अन्‍यथा दीवार के निर्माण का काम तो ऐसे ही चलता रहेगा। पूर्व मंत्री भाटी ने अभय इंडिया से बातचीत में कहा कि पिछले एक महीने से यहां दीवार के निर्माण का काम चल रहा है। सारे मीडिया और शहरवासियों को यह बात पता है, लेकिन प्रशासन को अब इसकी याद आई है। यहां वे काम रूकवाने के लिए आए थे, लेकिन बाद में हमने समझाइश की तो वे यह कहकर चले गए कि हम तो मौका देखने आए थे। भाटी ने तल्‍ख अंदाज में कहा कि दीवार का निर्माण तो जारी रहेगा, चाहे गोली चला दो या मुकदमे दर्ज करा दो, हम गोचर से टस से मस नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि गायों को संरक्षित करने का जो बीड़ा शहरवासियों और यहां के गौसेवकों ने उठाया है उसे पूरा करके ही दम लेंगे। उन्‍होंने सवाल करते हुए कहा कि जब गोचर में अवैध कॉलोनियां बस गई, श्‍मशान और मंदिर बन गए तब किसी ने यहां झांककर भी देखा क्‍या? अब यहां पुनीत कार्य हो रहा है तो इसमें खलल डालने की कोशिश हो रही है, लेकिन गौसेवी अपना काम नहीं रोकेंगे।

बीकानेर : तीसरी लहर को लेकर कितना सतर्क है विभाग? बता रहे हैं सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, देखें वीडियो…

राजस्‍थान : मंत्रियों के बंगलों में उमड़ रही तबादलों के तलबगारों की भीड़

बीकानेर के कांग्रेस नेता का बयान- जी-हुजूरी करने वालों को नहीं मिले मौका…

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में सत्‍ता और संगठन में भागीदारी के लिए चल रही कवायद के बीच बीकानेर में भी कई नेता सक्रिय हो गए हैं। राजनी‍तिक नियुक्तियों को लेकर ये नेता जयपुर से दिल्‍ली तक चक्‍कर लगा रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम मुस्‍तफा (बाबू भाई) ने राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन से दिल्‍ली में मुलाकात करते हुए सत्‍ता और संगठन में उचित भागीदारी देने की मांग रखी। मुस्‍तफा ने इस दौरान कहा कि नेताओं की जी-हुजूरी करने वाले मौकापरस्तों यहाँ तक कि संघी विचारधारा रखने वाले लोगों को बार-बार अवसर देने से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के मन मे हताशा आई है। मुस्तफा ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये वर्षों से कार्य करने वाले कैडरबेस कार्यकर्ताओं को  सत्ता व संगठन में उचित भागीदारी देनी चाहिए। मुस्तफा ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से सत्ता और संगठन में पार्टी प्रत्याशी के रूप मे हारे अथवा जीते नेताओं के समर्थकों को ही रिपिट करने से पार्टी सैकिंड लाईन के नेता, कार्यकर्ता हताश होकर घर बैठ जाते हैं अथवा राह बदलने को मजबूर होते हैं। कैडरबेस कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं के कोपभाजन का शिकार होने के डर से नेतृत्व के समक्ष सच्चाई नहीं रख पाते हैं।

कुंआरों को विवाह के लिए करना होगा 119 दिन इंतजार, देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम…

इस बार चातुर्मास काल आषाढ़ शुक्ल एकादशी (20 जुलाई) से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी (15 नवम्बर) तक होगा। ऐसी मान्‍यता है कि चातुर्मास शुरू होते ही भगवान विष्णु सृष्टि संचालन का कार्य भगवान शिव को सौंपकर खुद क्षीर सागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं। चातुर्मास में शिव आराधना का विशेष महत्व है। सावन का महीना चातुर्मास में ही आता है। चातुर्मास के साथ ही मांगलिक कार्य विवाह, यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन संस्कार, दीक्षाग्रहण, नवीन गृहप्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। हालांकि, इन दिनों में खरीदारी, लेन-देन, निवेश, नौकरी और बिजनेस जैसे नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे।

आपको यह भी बता दें कि चातुर्मास के चलते विवाह समारोह भी नहीं होंगे, ऐसे में कुंआरों को करीब 119 दिनों तक यानी देवउठनी एकादशी तिथि तक इंतजार करना होगा। देवशयनी एकादशी 20 जुलाई और देव उठनी एकादशी 14 नवंबर को है। देवउठनी एकादशी के साथ ही शुभ कार्यों के मार्ग खुल जाएंगे। विवाह का पहला मुहूर्त 15 नवंबर को है।

मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के घरों में आया मटमैला पानी

water supply in murlidhar vyas colony
water supply in murlidhar vyas colony

बीकानेर Abhayindia.com  मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में आज सुबह मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि वे अभी बीकानेर से बाहर है। कॉलोनी क्षेत्र में सप्‍लाई किए गए पानी को लेकर उन्‍हें भी शिकायतें मिली है। इस पर मैंने एक टीम को पानी का सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विभाग की एईएन योगिता ने बताया कि पानी में कचरा या गंदगी नहीं है, ऐसा लगता है कि इसमें बारिश का पानी मिक्‍स हो गया। इसका पता लगाया जा रहा है। इधर, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में कई जगहों पर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्‍त हालत है। इन्‍हें दुरुस्‍त नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में मटमैला पानी संभवत: उन्‍हीं लाइनों से आ सकता है।

अजय माकन के रिट्वीट से गर्माई राजस्‍थान की राजनीति, कोई अपने दम पर राज्‍य में…

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में गहलोत-पायलट के बीच चल रहे सियासी विवाद के बीच पंजाब में आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बना दिया गया है। इसके साथ ही अब राजस्‍थान में भी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, यह हलचल प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक रिट्वीट के चलते हुई है। इसके बाद यह कयास यह भी लगाया जाने लगा है कि राजस्थान में सचिन पायलट को फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अजय माकन ने एक पत्रकार के दो ट्वीट्स को रिट्वीट किया है। इन ट्वीट्स में लिखा है कि “किसी भी राज्य में कोई क्षत्रप अपने दम पर नहीं जीतता है। गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर ही गरीब, कमजोर वर्ग, आम आदमी का वोट मिलता है। मगर चाहे वह अमरिन्द्र सिंह हो या गहलोत या पहले शीला या कोई और। माना जा रहा है कि इस ट्वीट को रिट्वीट कर अजय माकन ने सीधे तौर पर अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

अबकी बार सावन की लगेगी जोरदार झड़ी!

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून की बारिश से कई इलाके तर-बतर हो गए है वहीं कई इलाकों में अब भी झमाझम का इंतजार है। इस बीच, अच्‍छी खबर यह है कि अबकी बार सावन में जोरदार बारिश होगी। आपको बता दें कि 23 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार सावन में बारिश की झड़ी लगेगी। इसी क्रम में विभाग ने तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है। अलर्ट का असर 21 जुलाई तक दिखाई देगा। विभाग ने 19 जुलाई को अलवर, झुंझुनू जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसी तरह 20 जुलाई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। 21 जुलाई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।

अनुकंपा नियुक्ति मामले में अब नहीं होगी देर, नए निर्देश जारी…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति मामले में बड़ी राहत देते हुए नए निर्देश जारी किए है। नए निर्देश के बाद अब महज 45 दिनों के भीतर अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। आपको बता दें कि अब तक आवेदन की प्रक्रिया जटिल होने के कारण समय पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाती थी और आवेदकों को विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब सरकार ने नोडल अधिकारी और केस अधिकारी नियुक्त कर उनकी ज़िम्मेदारी तय कर दी है। कार्मिक विभाग ने सभी ज़िला कलेक्टरों, एसीएस और सचिवों को परिपत्र जारी कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत किसी राजकीय कर्मी की सेवाकाल में मौत होने पर केस प्रभारी परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में कोविड से जान गंवाने वाले कई कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा से संबंधित फाइलें विभागों में लंबित चल रही है। ऐसे मामलों में अब तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

यह होगी अफसरों की ज़िम्मेदारी…

-नियुक्ति नहीं मिलने की ज़िम्मेदारी नोडल अफसर व केस प्रभारी की होगी।

-विभाग से आवेदन लेने पर उसकी सारी जांच करने का दायित्व नोडल अफसर का होगा।

-आवेदन में कमी को 30 दिन के भीतर पूरा करवाना होगा।

-एचओडी व केस प्रभारी मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे।

-नोडल अधिकारी एचओडी स्तर से जारी होने वाले आदेश/प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज़ तैयार करेंगे।

-नोडल अधिकारी को डीओपी के साथ तालमेल बनाना होगा।

-आवेदन के बाद सक्षम स्तर से अनुमोदन करवाकर 45 दिन में नियुक्ति देना होगी।

-केस प्रभारी आवेदन के बारे में परिजनों को जानकारी देंगे।

-आवेदन पत्र देने के बाद पात्र आश्रित से तय समय में आवेदन लेंगे।

-आवेदन के समय एचओडी स्तर पर ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी करवाएंगे।

-15 दिन में आवेदन पूरा कराते हुए HOD ऑफिस को भेजना सुनिश्चित करवाएंगे।

-एचओडी के ज़रिये नोडल अधिकारी के संपर्क में रहेंगे।

-नोडल अधिकारी के बताए जाने पर आवेदन की कमी को तुरंत ठीक करवाएंगे।

-वे नियुक्ति आदेश होने पर मृत कर्मचारी के आश्रित को सूचित करेंगे।

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी : यूजी और पीजी फाइनल ईयर प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) बीकानेर की यूजी और पीजी फाइनल ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 जुलाई से 10 अगस्‍त तक आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डॉ. बिठल बिस्‍सा ने बताया कि परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश 20 जुलाई को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

रेलवे : बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल, रेलवे ने वसूला एक लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना

बीकानेर Abhayindia.com बिना टिकट यात्रा करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों पर नकेल कस रहा है। इसके लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे ने शुक्रवार को अलग-अलग मंडलों को बेस बनाकर सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान कुल 349 मामलों में रेलवे 1 लाख 34 हजार 430 रुपए का जुर्माना वसूला है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में भिवानी स्टेशन को बेस रखते हुए टिकट निरीक्षकों के 10 स्टाफ के साथ भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में भिवानी- सिरसा, भिवानी- रेवाडी खण्डों पर सघन टिकट अभियान चलाया।

इस दौरान बेटिकट यात्रा करने वालों,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा के कुल 131 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 48 हजार ९०५ रुपए वसूले गए एवं बिना मास्क के 10 मामलों में 2200 रुपए सहित कुल 141 मामलों से 51 हजार 105 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यहां भी चला अभियान…

मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर सीमा बिश्नोई (मंडल वाणिज्य प्रबंधक) ने हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 10 स्टाफ के साथ हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर-हनुमानगढ़ खंड, हनुमानगढ़-श्रीगंगानागर खंड, तथा बीकानेर- सूरतगढ़ खंड पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 194 मामले पकड़े, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 81 हजार 925 रुपए वसूले गए, बिना मास्क के 14 मामलों से 1400 रुपए सहित कुल 208 मामलों से 83 हजार 325 रुपए वसूले गए। इस प्रकार दोनों अभियानों में कुल 349 मामलों में रेलवे 1 लाख 34 हजार 430 रुपए वसूले है।

बीकानेर : औद्योगिक समस्याओं का निस्तारण कराया जाए, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी बात

बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर के औद्योगिक विकास में आड़े आ रही समस्याओं का समाधान कराने के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ ने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया है। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों के समक्ष आ रही विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान पचीसिया ने जलदाय मंत्री का आभार जताते हुए बताया कि मंत्रालय ने 550 करोड़ रुपए के बजट में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र व करणी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की समस्या के निपटान के लिए शामिल किया गया है जिसके लिए व्यापारियों की ओर से साधुवाद है।

साथ ही प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निपटारे की बात कही। उद्योग संघ अध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि ओधोगिक क्षेत्र की इकाइयां एवं आस पास की आवासीय कॉलोनियों के लिए एक ही पानी की टंकी से जलापूर्ति की जा रही है, इससे ओधोगिक इकाइयों में जलापूर्ति प्रयाप्त मात्रा में नहीं होती और करणी औद्योगिक क्षेत्र में रीको की ओर से पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इस पानी में फ्लोराइड ज्यादा होने से यह पानी पीने योग्य नहीं है, इसके लिए प्राथमिकता के साथ अलग से पाइप लाइन डाली जाए।

छूट की तिथि बढ़ाई जाए…

पचीसिया ने मंत्री को अवगत कराया कि रीको लिमिटेड की ओर से सर्विस चार्ज में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर उद्योगों के अस्तित्व पर खतरा पैदा कर दिया है, साथ ही सर्विस चार्ज अदायगी में जारी छूट की योजना जो 30 जून को समाप्त हुई थी, उसको मार्च 2022 तक आगे बढ़ाया जाए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular