Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : शिववैली में सड़क निर्माण कराया जाए, विधायक ने उठाई मांग....

बीकानेर : शिववैली में सड़क निर्माण कराया जाए, विधायक ने उठाई मांग….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिववैली में सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने नगर विकास न्यास के सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के समक्ष मास्टर प्लान में शामिल शिव वैली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करावाने की मांग रखी। ज्ञापन के जरिए बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नं. 4 से शिववैली से होते हुए गंगाशहर-भीनाशहर को जोडऩे रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य बंद है।

पूर्व में यहां सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बीते लंबे समय से यह कार्य बंद है। इस कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क गड्ढ़े ज्यादा होने के कारण रात के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। औद्योगिक क्षेत्र एवं आस पास की कॉलोनियों को गंगाशहर-भीनाशहर मार्ग से जोडऩे में यह मार्ग काफी उपयोगी है।

इस सड़क का भी हो निर्माण…

प्रतिनिधि मंडल ने न्यास सचिव को अवगत कराया कि रानीबाजार से गोगागेट की और जाने वाली सड़क पशु चिकित्सालय के समीप से सीधी शिववैली में जाकर मिलती है, यह सड़क भी मास्टर प्लान में शामिल है। इसके निर्माण के लिए निविदाएं जारी होने के बाद भी कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। प्रतिनिधि मंडल में महावीर मारु, अशोक गौड़, प्रतीक झा, कृष्ण पारीक आदि शामिल हुए।

कोरोना : मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में आया एक मरीज…

बीकानेरAbhayindia.com जिले में अभी भी कोरोना रेंग रहा है। पूरी तरह से इसका खातमा नहीं हुआ है। ऐसे में सावधानी बनाए रखनी जरूरी है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में एक नया मरीज सामने आया है।

बीकानेर : कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने लगाई समयावधि बढ़ाने की गुहार

बीकानेर Abhayindia.com कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी समयावधि बढ़ाने की गुहार लगाई है। स्वास्थ्य सहायकों ने इस संबंध में सोमवार प्रमुख शासन सचिव के नाम एक ज्ञापन सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर को सौंपा है। इसके माध्यम से बताया गया है कि कोरोना काल में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने निष्ठा के साथ कार्य किया है। इनकी समायावधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है, ऐसे में इनके कार्य को देखते हुए इस समयावधि को आगे बढ़ाई जाए। कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति कोविड प्रबंधन के लिए की गई थी।

प्रतिनिधि मंडल में रवि आचार्य, उवेश भाटी, अभिषेक जोशी, लेखचंद मील, फैजल कादरी, विरेन्द्र पडि़हार, नवीन, विजय तंवर आदि शामिल थे।

कोरोना : जिले में मंगलवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को टीकाकरण किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार मंगलवार को यूपीएचसी न 1 (अणचा बाई अस्पताल) व सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से कोविशील्ड से टीकाकरण होगा। वहीं  वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी बीकानेर शहर में टीकाकरण होगा।

corona news

सात ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन करवा कर टीकाकरण किया जा सकेगा।

कर्मचारी जगत : बीकानेर में गूंजा बाबू एकता जिन्दाबाद, देखें वीडियो.

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति

Preview YouTube video बीकानेर में गूंजा “बाबू एकता” जिंदाबाद

की ओर से ग्रेड-पे 3600 सहित सात सूत्रीय मांगों पर आंदोलन शुरू किया गया है।

इस क्रम में मंत्रालयिक कर्मचारियों से सम्पर्क करने के लिए संघर्ष समिति की ओर से पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कमल नारायण आचार्य, गिरजाशंकर आचार्य, रसपाल सिंह मोटा, विष्णुदत पुरोहित, ताराचान्द सिरोही एवं मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में बाबओं से विभिन्न विभागों में सम्पर्क किया गया एवं पैम्फ्लेट बांटे गए।

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघर्ष समिति की ओर से आज कृषि विभाग, उपनिवेशन विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति, महिला अधिकारिता विभाग,वन विभाग एवं बीमा एवं जीपीएफ विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित किया गया। कर्मचारियों ने संघर्ष समिति के आन्दोलन की प्रशंसा करते हुए एकजुट होकर अपना समर्थन दिया। आचार्य ने बताया कि विभागों में सम्पर्क अभियान मंगलवार को  भी जारी रहेगा।

बीकानेर : उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 25 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी करते हुए 25 जुलाई को जिले के दो ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होने की स्थिति में सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पंचायत समिति नोखा की ग्राम पंचायत बेरासर और पूगल की ग्राम पंचायत रामड़ा में 25 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में मतदान होने की स्थिति में यह आदेश लागू होंगे। यह आदेश संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अलावा अन्य पंचायत समिति, तहसील अथवा ग्राम पंचायत पर लागू नहीं होंगे।

बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी, बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश.

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में परंपरागत एवं गरिमामयी तरीके से आयोजित किया जाएगा। इससे जुड़े अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं आए तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए।

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सभी कार्यालय में सुबह 7:30 से 8:30 बजे के बीच ध्वजारोहण होगा। इसके बाद सुबह 9:00 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, जहां मुख्य अतिथि झंडारोहण करेंगे। जिला कलक्टर ने समारोह स्थल पर बैठक, पेयजल, टेन्ट, साउंड सिस्टम, निमंत्रण पत्र, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, परैड एवं मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियों की पूर्व समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) करेंगे। नगर विकास न्यास और नगर निगम की ओर से 14 और 15 अगस्त को राजकीय भवनों, मुख्य चौराहों पर सजावट और प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

यह हुए शामिल…

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

रसद विभाग : दिव्यांगों के लिए नॉमिनी डिलीवरी सुविधा शुरू

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग लाभार्थियों के लिए नॉमिनी डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि राज्य सरकार ने एनएफएसए के तहत उचित मूल्य दुकानों में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए कई सुधारात्मक उपाय किए हैं। इसी दिशा में राज्य सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग लाभार्थी, जो वरिष्ठ नागरिक अथवा दिव्यांग होने के साथ-साथ सिंगल यूनिट हैं तथा जिनके राशन कार्ड में सूचीबद्ध अन्य सदस्य 16 से 65 वर्ष की आयु सीमा में नहीं है, जिसके चलते वे उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उनके लिए नॉमिनी डिलीवरी की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के तहत लाभार्थी किसी नामांकित व्यक्ति के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

महला ने बताया कि ऐसे नामांकित व्यक्ति को उनके लाभार्थियों के स्थान पर बायोमैट्रिक सत्यापन से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। ऐसे समस्त लाभार्थियों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा तथा जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा आवश्यक जांच के बाद ऑनलाईन विकल्प से जोड़ा जाएगा, जिससे नामांकित व्यक्ति लाभार्थी के स्थान पर राशन पाने का अधिकारी होगा।

इन परिस्थितियों में मिलेगा लाभ…

उन्होंने बताया कि एनएफएसए लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ विभिन्न परिस्थितियों में प्राप्त होगा। इसके अनुसार सदस्य के पास मोबाईल की सुविधा नहीं हो। राशन कार्ड एकल सदस्य का हो एवं सदस्य की उम्र 65 वर्ष से अधिक हो। राशन कार्ड एकल सदस्य का हो तथा सदस्य दिव्यांग हो। परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग हो। मुखिया 65 की उम्र का हो तथा अन्य सदस्य 16-65 की आयु सीमा में न हो या अन्य सदस्य दिव्यांग हो। परिवार के वयस्क गंभीर बीमारी से पीडित हो और अन्य सदस्य वयस्क न हो। ऐसे कामगार श्रमिक जिनकी अंगुलियों के निशान श्रम कार्यों के कारण बायोमैट्रिक पहचान प्रक्रिया में सही पढ़े न जाते हों व उनके परिवार के अन्य कोई वयस्क सदस्य न हो। अन्य कारण जो सक्षम अधिकारी को उचित लगे।

बीकानेर : एक हजार आबादी वाले 455 गांवों में स्थापित किए ई-मित्र, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
मेहता ने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 580 ई-मित्र केन्द्र हैं, इनमें 863 शहरी क्षेत्र में तथा शेष ग्रामीण क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक हजार से अधिक आबादी के 455 राजस्व गांवों में ई मित्र केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे 10 ई-मित्र केंद्र, जो ट्राजेंक्शन नहीं होने की वजह से नॉन फक्शनल हो गए हैं, उन्हें भी त्वरित रूप से चालू किया जाए।

मेहता ने बताया कि जिले में ई-मित्र प्लस की कुल 419 मशीनें कार्यरत हैं। ई-मित्र प्लस के माध्यम से 70 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है, इसके अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्वान, राजनेट तथा भारत ब्रॉडबेन्ड नेटवर्क लिमिटेड से सबंधित प्रोजेक्ट वर्क्स की भी जानकारी दी। मेहता ने जिले के अभय कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर, जन कल्याण पोर्टल, आधार सबंधित कार्य, वीडियो वॉल, एवं आईपी फोन की स्थिति की भी समीक्षा की। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह में बताया कि राजस्वान के तहत 104 कनेक्शन रनिंग है। राजनेट में 232 कनेक्शन रनिंग मोड में हैं।

तीसरी आंख की निगरानी…

शहरी क्षेत्र में कुल 536 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनमें 490 कैमरों की लाइव फंक्शनिंग है एवं शेष 46 ऑफलाइन मोड पर कार्यरत है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कुल 191 केन्द्रों पर आधार रजिस्ट्रेशन व आधार में सूचना परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त जिले के 9 स्थानों पर वीडियों वॉल प्रोजेक्ट लगाए गए है। जिले में कुल 446 आईपी फोन भी आवंटित किए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना : बीकानेर में सोमवार को रही राहत, सेम्पल हुए 600, रिपोर्ट रही शून्य

बीकानेरAbhayindia.com जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 600 सेम्पल हुए थे, इसमें पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा। हलांकि स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में जिले में 15 एक्टिव केस है। इस स्थिति में सावधानी रखनी अभी भी जरूरी है।

19 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 600
पॉजिटिव- 00
रीकवर- 02
कुल एक्टिव केस- 15
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 15
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

बीकानेर : एमनेस्टी योजना का मिला फायदा, 15 हजार 119 व्यापारियों ने लिया लाभ, हुए 42 करोड़ रुपए माफ

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल के बावजूद अब तक 15 हजार 119 व्यापारियों ने वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी योजना का लाभ लिया है। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) हरि सिंह चारण ने बताया कि व्यापारियों की ओर से सोमवार तक 6 करोड़ रूपए नकद जमा करवाए जा चुके हैं, इस स्कीम के तहत व्यापारियों की 38 हजार 778 प्रविष्टियों को समाप्त कर 42 करोड़ रूपए माफ किए जा चुके हैं। एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाड़ा में तीसरे दिन भी विभागीय अधिकारियों से व्यापारियों ने संपर्क जारी रखा।

तीन दिनों में 1 हजार 147 व्यापारियों से विभागीय अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया। इसके अतिरिक्त इस अभियान में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संभाग के बीकानेर जिले के कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, चूरू जिले के रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर व झुंझुनू जिले के चिड़ावा, खेतड़ी, नवलगढ़ आदि क्षेत्रों में जाकर बकायादारों से संपर्क किया गया।

उन्होंने कहा कि कई व्यापारी कोरोना महामारी के चलते इस स्कीम के लाभ से वंचित रह गए थे। उनको एमनेस्टी स्कीम का लाभ मौके पर ही दिया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा जिसमें विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक बकायादार से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे। हर व्यापारी को एमनेस्टी स्कीम में लाने का प्रयास किया जा रहा है। एमनेस्टी जन पखवाड़े में बीकानेर, चू़रू एवं झुंझुनू जिले में सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

रेलवे : तीन ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी की है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04759/04760, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04761/04762, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 04763/ 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

बीकानेर : मनरेगा के तहत होगा कार्य, जारी हुई 670 कार्यों के लिए 8529.51 लाख की नई वित्तीय स्वीकृतियां

बीकानेर Abhayindia.com महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से जिले की 9 पंचायत समितियों में कुल 8529.51 लाख रुपए के 670 कार्यों की नई स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इनमें पंचायत समिति पूगल में 1393.82 लाख रुपए के 108, लूणकरणसर में 1239.33 लाख रुपये के 69 ,पांचू में 637.40 लाख रुपए के 48, बीकानेर में 906.68 लाख रुपए के 96 ,कोलायत में 928.20 लाख रुपए के 73, डूंगरगढ़ में 991.26 लाख रुपए के 72, नोखा में 639.21 लाख रुपए के 68, खाजूवाला में 1340.34 लाख रुपए के 103 तथा बज्जू के 133.52 लाख रुपए के 27 कार्यों की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।

पौधरोपण अभियान…

वहीं पौधारोपण अभियान के तहत 121.75 लाख रुपए के 12 कार्य ,नर्सरी विकास के 15.76 लाख रुपए के 4 कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र,विद्यालय में न्यूट्री गार्डन विकास के तहत 40 कार्यों के लिए 2.08 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक पंचायत समिति बीकानेर में 135, श्रीडूंगरगढ़ में 91, कोलायत में 93, लूणकरणसर में 185, नोखा में 87, खाजूवाला में 201, पांचू में 95, पूगल में 310 एवं बज्जू खालसा में 179 सहित 4 जलग्रहण विभाग व उपवन सरंक्षक विभाग के 8 कार्य सहित कुल 1402 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास अधिकरियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं, जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

बीकानेर : नोखा में जलापूर्ति में होगा सुधार, बदली जाएगी पुरानी लाइनें, तैयार होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

बीकानेर Abhayindia.com नोखा शहर का सीवरेज सिस्टम दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही जलापूर्ति व्यवस्था में भी सुधार होगा। पुरानी पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। सीवरेज योजना के लिए शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इसका निर्माण आरयूआईडीपी के तहत कराया जाएगा। इसमें 126.81 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज एवं पेयजल आपूर्ति के कार्यों के प्रस्ताव एशियन विकास बैंक को ऋण स्वीकृति एव तकनीकी अनुमोदन के लिए भिजवाने के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

इसमें जिला कलक्टर नमित मेहता ने नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई, नगर पालिका नोखा के अध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डी. पी.सोनी एवं आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियन्ता अनुराग शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से परियोजना के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करने की गई। आंशिक सुझावों को शामिल करने के बाद परियोजना का अनुमोदन किया।

जिला कलक्टर मेहता ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोखा शहर में सीवरेज कार्य के दौरान सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त होने चाहिए। शहर में आवागमन सुचारू रहे इसके लिए सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढों को भरने तथा कटी गई सड़को के संधारण का काम साथ-साथ होना चाहिए। साथ कार्य के लिए खोदे गए खड्डो की सीटयुक्त बैरीकेट्स की जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज की इस परियोजना में सुरक्षा संबंधी सभी उपायों को परियोजना के खर्च में शामिल किया जाए।

नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई और नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने सुझाव दिया कि परियोजना के संचालन एवं संधारण के खर्च, जो कि कार्य पूर्ण होने के बाद नगर पालिका की ओर से वहन किया जाना है, इसको परियोजना की ऋण राशि में शामिल किया जाए। बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अनुराग शर्मा ने बताया कि आरयूआईडीपी के चतुर्थ फेज में नोखा नगर पालिका क्षेत्र में परियोजना के तहत सीवरेज कार्य के लिए दो एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट), एक पम्पिंग स्टेशन, आउटफाल सीवर एवं शोधित जल के उपयोग के लिए पम्पिंग स्टेशन, उच्च जलाशय एवं वितरण की पाइप लाइनों के कार्यों को शामिल किया गया है। नोखा के माडिया व चरकड़ा में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाया जाएगा। नोखा शहर के बाहरी हिस्से, जहां वर्तमान में बसावट कम है, के सीवरेज का कवरेज एफ. एस. एम. (फैकल स्लज मैनेजमेंट) की ओर से किया जाएगा।

बदलेगी जलापूर्ति लाइनें…

इसी प्रकार से पेयजल आपूर्ति कार्यों में पूरे नोखा शहर की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइनों को बदले जाने, नए भू-तल जलाशय के निर्माण एवं डीआई राइजिंग पाइप लाइनों को भी बदला जाएगा। इसके अलावा नोखा शहर के सभी जल उपभोक्ताओं के घरों के जल कनेक्शन बदले जाने का प्रावधान भी परियोजना में शामिल किया गया है। योजना में नोखा शहर में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जानी प्रस्तावित है। शहर को 11 जोन में बांटा गया है। इन 11 जोन में से 6 जोन में उच्च जलाशय से जलापूर्ति एवं शेष 5 जोन में पेयजल आपूर्ति वी.एफ.डी (वेरिएबल फ्रीक्वेसी डिवाइस) के माध्यम से की जाएगी। वी. एफ. डी. सिस्टम में पेयजल जलापूर्ति के दौरान पंप जल मांग के अनुसार अपने-आप चालू-बंद होंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए स्काडा मीटरिंग एवं सीवर मैनहोल के डिजिटाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा। सभी कार्य पूर्ण होने के बाद 10 वर्षों तक संबंधित संवेदक (ठेकेदार) इनका संचालन एवं संधारण करेगा। आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियन्ता अनुराग शर्मा ने बताया कि परियोजना के तहत उक्त कार्य में निर्माण की राशि 103.53 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आरयूआईडीपी की ओर से एडीबी द्वारा प्रदत्त ऋण राशि एवं संचालन संधारण की राशि 23.28 करोड़ रुपए का व्यय नगर पालिका नोखा की ओर से वहन किया जाएगा, निर्माण कार्य मार्च 2022 में प्रारंभ होना संभावित है।

रेलवे : महिला यात्रियों के लिए सहायक है ‘मेरी सहेली’, ताकि सफर में नहीं हो परेशानी 

बीकानेर Abhayindia.com ट्रेन में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सतर्क है। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गठित की गई ‘मेरी सहेली’ टीम त्वरित मदद कर सकेगी। यह टीम महिला यात्रियों से फीड बैक ले रही है, ताकि महिला यात्रियों को आपात स्थिति में त्वरित मदद मिल सके। इस टीम आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर स्तर की अधिकारी एवं महिला सिपाही शामिल है।

ट्रेन में सफर करने वाली महिला यात्रियों के नाम और उनके नंबर इस टीम के पास आ जाते हैं। फिर इन नंबरों पर फोन कर मेरी सहेली उनसे फीड बैक लेती है। अगर कोई महिला यात्री किसी प्रकार की शिकायत करती है तो तुरंत ट्रेन में चल रहे स्क्वायड को सूचित किया जाता है। स्टेशन पर ट्रेन आने पर भी महिला यात्री से बात की जाती है।

देती है हेल्प लाइन नम्बर
आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ट्रेनों में जाकर फीड बैक ले रही है। साथ ही रेलवे की ओर से जारी हेल्प लाइन नम्बरों से अवगत कराती है।

कारगर है मेरी सहेली…

आरपीएफ की मेरी सहेली टीम कारगर है। इससे महिला यात्रियों को काफी मदद मिल रही है। अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए यह टीम तैयार की गई है।
केडी पटेल, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular