Saturday, December 14, 2024
Hometrendingरोवर मोटर्स के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहकों को विशेष उपहार,...

रोवर मोटर्स के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहकों को विशेष उपहार, जानें- क्‍या है ऑफर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोवर मोटर्स के शानदार तीन वर्ष पूर्ण रोवर मोटर्स बीकानेर इलेक्ट्रिक वाहन का बीकानेर में एकमात्र मल्टीब्रांड E.V. SHOWROOM हैं। पर्यावरण सरक्षण की ओर शानदार भागीदारी निभाते हुए एवं अपने GO-GREEN बीकाणा स्‍लॉगन के साथ ग्राहकों में इलेक्ट्रिक के प्रति विश्वास बढाते हुए अपने तीन वर्ष पूर्ण करने पर अपने सभी ब्राण्ड KINETIC GREEN, BOUNCE INFINITY, COSBIKE, POWER ELECTRIC, YUKIE इन सभी पर इश्योरेन्स फ्री दे रहा है।

इसके साथ ही दीपावली ऑफर में इलेक्ट्रिक गाडी मात्र 45550 रूपये में घर ले जाये वो भी 2 से 5 वर्ष की गारण्टी के साथ कम्पनी के एम. डी. रवि शंकर शर्मा ने बताया कि हमारा ध्येय ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति विश्वास जमाना है और यह कार्य सर्वोतम सर्विस देकर किया जा सकता है।

स्टोर मेनेजर अजय गहलोत ने बताया कि रोवर मोटर्स रॉड अस्सिट सर्विस व डॉर स्टेप सर्विस भी दे रहा है। जिससे ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहन की प्रति हुई भ्रान्तियों को मिटाया जा सके और उनके सफर को और सुखद व सुलभ बनाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular