Sunday, December 29, 2024
Homeबीकानेरसीएम की बीकानेर यात्रा के मद्देनजर तैयार किया रॉडमैप

सीएम की बीकानेर यात्रा के मद्देनजर तैयार किया रॉडमैप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा बीकानेर देहात ने मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियां प्रारम्भ करते हुए जिला, विधानसभा एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का विस्तृत रॉडमैप तैयार कर लिया है।

देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद की अध्यक्षता में बीकानेर देहात प्रभारी रामेश्वर भाटी ने आज देहात के जिला पदाधिकारी, सम्मेलन समितियों के संयोजक, सह-संयोजक एवं मोर्चों के जिलाध्यक्षों के साथ लम्बी चर्चा कर विधानसभा, मण्डल व बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी। देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने बताया कि 7 सितम्बर की प्रस्तावित जनसभाओं से पूर्व देहात भाजपा द्वारा युवा सम्मेलन, बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

देहात संगठन प्रभारी एवं सुजानगढ़ के पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने बूथ को पार्टी की अहम इकाई एवं कार्यकर्ता को संगठन की रीढ़ बताते हुए यात्रा की तैयारियों के लिए, हर काम के लिये हाथ एवं हर हाथ को काम का सूत्र दिया। रामेश्वर भाटी ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे द्वारा करवाये गये लोक कल्याणकारी कार्यों एवं निर्णयों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।

दुसाद ने बताया कि 13 अगस्त को जिला पदाधिकारी बैठक रखी गई है। इसके बाद 14 व 15 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। 16 से 20 अगस्त तक विधानसभा वार युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। युवा सम्मेलन के बाद विधानसभा वार लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

युवा, लाभार्थी, बूथ सम्मेलनों के लिए संयोजकों एवं विधानसभा प्रभारीयों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। इसमें कुलदीप मोदी को जिला सम्मेलन समन्वयक बनाया गया है। इसी क्रम में एडवोकेट मक्खन सिंह राठौड़ को खाजूवाला, चम्पालाल गेदर को लूणकरणसर, भंवर लाल नैण को नोखा, नितिन नाई को श्रीडूंगरगढ़ एवं आसकरण उपाध्याय को कोलायत विधानसभा का सम्मेलन प्रभारी मनोनीत किया गया है।

बैठक में जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद, जिला महामन्त्री सवाई सिंह तंवर, नितिन नाई, आसकरण उपाध्याय, रामेश्वर पारीक, जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम सिद्ध, चम्पालाल गेदर, सुनील झंवर, राजाराम बिश्नोई, कुलदीप मोदी, शिवरतन शर्मा, सुशीला सुथार, एडवोकेट अनोपसिंह चरखड़ा, सहीराम जाट, भंवर लाल जांगीड़, भागीरथ मूण्ड, हुक्माराम मेघवाल, करण नायक, पूराराम ढाका, आसकरण भट्टड़, शिव स्वामी, जगविन्द्र सिद्धू, शिव तावणिया, राकेश सहोत्रा, प्रशान्त बिश्नोई, मदन दास स्वामी, भैराराम रोज, एडवोकेट मक्खन सिंह राठौड़, पुनित स्वामी, रामस्वरूप धायल सहित जिला देहात के सभी मण्डलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्थान गौरव यात्रा के लिए समितियों का गठन

भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग प्रमुख अशोक कुमार भाटी ने बताया कि राजस्थान गौरव यात्रा के बीकानेर जिले के देहात क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में होने वाली 7 सितम्बर की सभाओं की तैयारी के लिए 14 समितियों का गठन किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular