Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingमणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी पर लुटेरों का धावा, 23.5 किलो सोना और...

मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी पर लुटेरों का धावा, 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख रुपये की नगदी उड़ा ले गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

उदयपुर Abhayindia.com उदयपुर में हथियारों से लैस पांच लुटेरे आज यहां मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी पर धावा बोलकर करीब 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख रुपये की नगदी उड़ा ले गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हालांकि आनन-फानन में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। उस समय कंपनी का ऑफिस खुला ही था। हथियारों से लैस पांच लुटेरे कंपनी के कार्यालय में घुसे। लुटेरों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को डराया। बाद में उनके साथ मारपीट कर लॉकर्स खुलवाये। लुटेरों ने लॉकर्स से सोना और नगदी को निकालकर बैग में भर लिया और भाग गए। लुटेरे कपंनी से 23.450 किलो सोना और करीब 11.5 लाख रुपये की नगदी ले गये। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि लुटेरों को कंपनी के बारे में काफी जानकारी थी। इसीलिए वे लॉकर्स में सोने के साथ रखे गये कंपनी के जीपीएस बॉक्स छोड़ गये ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पाये।

बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। आईजी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular