Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingईएसआईसी कार्ड के कारण रितिका, सुब्रतो, स्नेहा और श्वेता का सपना पूरा...

ईएसआईसी कार्ड के कारण रितिका, सुब्रतो, स्नेहा और श्वेता का सपना पूरा हुआ

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट काऊंसलिग राऊन्ड वन का रिजल्ट अभी 20 अक्टूबर को घोषित हुआ और इसमें सिंथेसिस के लगभग 125 विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। इनमें से तीन विद्यार्थी विशिष्ट है क्योंकि इन्हें ईएसआईसी कोटे से एमबीबीएस की सीट प्राप्त हुई हैं। जिसमें रितिका पारीक व स्नेहा राय को बैंगलोर कॉलेज, सुब्रतो राय हर्ष को गुलबर्गा कॉलेज कर्नाटक और श्वेता राय को कोलम कॉलेज केरल एलोट हुआ है। ये कॉलेज ईएसआईसी आईपी इंश्योरड पेरेंट्स के बच्चों के लिए होता है।

यह कार्ड उन बच्चों के पेरेंट्स का बनता है जो प्राईवेट क्षेत्र में काम करते हैं एवं एक सीमित आय होती है। इस कारण से यदि नंबर नीट में थोडे कम होते हैं तो भी बच्चों को सरकारी एमबीबीएस की सीट एलोट हो जाती है। यह केन्द्र सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है इसलिए जो पेरेंट्स प्राइवेट काम करते हैं और उनकी आय सीमित है उनको इस प्रकार के कार्ड बनवाने चाहिए। ये कार्ड मुख्यतया फैक्ट्री वर्कर, डेयरी में काम करने वाले, स्कूल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पीटल, ट्रांसपोर्ट कंपनी आदि ऐसी वो जगह जहाँ 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं वहाँ संस्था के मालिक द्वारा बनवाये जाते हैं। इस कार्ड में श्रमिक द्वारा स्वयं के द्वारा कुछ अंशदान देना होता है तथा संस्था मालिक भी कुछ अंशदान देते हैं। आपको बता दें कि भारत में ईएसआईसी की कुल 11 कॉलेज हैं इनमें सरकारी एमबीबीएस की कुल 382 सीट है। जिसमें से अलवर और पटना के मेडीकल कॉलेज विगत वर्ष चालू हुए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular