जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल जाने बावजूद अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है। दिल्ली और जयपुर में हुई बैठकों में आलाकमान भी किसी फैसले पर पहुंचता नहीं दिख रहा है। केंद्रीय पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच आज एक बार फिर राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के निवास पहुंच चुकी हैं।
इधर, सचिन पायलट के समर्थन में गुर्जर समाज के लोगों ने जमवारामगढ़ के बहलोड व ढेकला में गहलोत के विरोध में नारेबाजी करते हुए हाइवे जाम पर जाम लगाया। साथ ही पुतला भी फूंका। अलवर में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने नटनी का बारा में डेढ़ घंटे जाम लगाया, जिसे अब खुलवाया जा सका है।
इससे पहले गुरुवार को लगातार बैठकों का दौर चला लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। इस दौरान राजस्थान में हंगामा भी बढ़ता गया। एक तरफ जहां जयपुर में पीसीसी और एयरपोर्ट के बाहर गहलोत और पायलट समर्थकों ने नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ गुर्जर समाज के लोगों ने देवलेन गांव और महवा में हाइवे जाम कर तोडफ़ोड़ की।
नोखा का यह परिवार फिर बना किंगमेकर, इस बार महिला नेता ने उठाया बीड़ा