Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री ने ग्रहण किया कार्यभार, कहा- लम्बित प्रकरणों का...

राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री ने ग्रहण किया कार्यभार, कहा- लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करना प्राथमिकता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उपस्थित परिजनों एवं विभागीय अधिकारियों ने उन्हें कार्यभार ग्रहण की बधाई दी।

इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अनुरूप ही प्रदेश के आमजन को सुशासन के जरिये योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की जायेगी व राजस्व के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना ही प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular