Friday, May 3, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस ने भी चौंकाया, जूली को बनाया नेता प्रतिपक्ष

राजस्‍थान में कांग्रेस ने भी चौंकाया, जूली को बनाया नेता प्रतिपक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस ने आखिरकार राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का आज ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री एवं अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश पद पर बने रहेंगे। जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाना पार्टी का चौंकाने वाला फैसला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अलवर ग्रामीण से तीसरी बार विधायक बने जूली के जरिए देशभर के दलित मतदाताओं को अपनी ओर बनाए रखना चाहती है।

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जूली को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरगे ने तत्काल प्रभाव से जूली को इस पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular