बीकानेर abhayindia.com आजाद परिवार एवं मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में 27 अप्रेल को जनेश्वर भवन, जस्सोलाई तलाई, में सायं 4.30 बजे जाने माने पत्रकार एवं शहर जिला कांग्रेस बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष स्व. ललित कुमार ’आजाद’ का ’प्रथम स्मरणोत्सव’ एवं उनकी दो पुस्तकों का लोकार्पण होगा।
हीरालाल हर्ष ने बताया कि समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चार पत्रकारों धीरेन्द्र आचार्य एवं उषा जोशी (बीकानेर), आनन्द पुरोहित (जैसलमेर) तथा कुमार महादेव व्यास (मुम्बई) को ’कलम का सिपाही’ सम्मान से नवाजा जाएगा। हर्ष ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं कला-संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला होंगे। अध्यक्षता दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के पूर्व निदेशक व साहित्यकार नन्द भारद्वाज करेंगे। संयोजक किसन कुमार आजाद ने बताया कि समारोह में स्व. ’आजाद’ द्वारा सृजित दो पुस्तकों महात्माश्री लालीमाई जी (जीवनी) एवं लोककथा आधारित उपन्यास ’ऊजली’ का लोकार्पण किया जाएगा।
आजाद ने प्रखर लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में स्थापित किए विविध आयाम : डॉ. कल्ला
रोचक खबर : इस चुनाव के अजब-गजब नजारे, पोस्टर राहुल का, टी-शर्ट मोदी की….
राष्ट्रपति से पुरस्कृत हनीफ उस्ता ने ऐसे बताई उस्ता कला की बारीकियां….