Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआरसीए विवाद : डूडी के बगावती तेवरों पर सीएम गहलोत ने दी...

आरसीए विवाद : डूडी के बगावती तेवरों पर सीएम गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर abhayindia.com राजस्‍थान क्रिकेट संघ (RCA) के चुनाव के दौरान दिग्‍गज नेता रामेश्‍वर डूडी के बगावती तेवरों के सवाल पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। गहलोत ने जोधपुर में पत्रकारों की ओर से इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस को एकजुट होकर मैदान में उतरना चाहिए था। इस तरह से करना पार्टी के हित में नहीं है।

सीएम गहलोत ने एक अन्य सवाल पर कहा कि जीतना जरूरी नहीं है, बल्कि जीत को पचाना जरूरी है। इसके लिए सबको साथ लेकर चलना होता है। आमजन की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरना पड़ता है।

पत्रकारों को दिखाई कांच की बोतल…

सीएम गहलोत ने प्‍लास्टिक के उपयोग से संबंधित सवाल पर पत्रकारों को अपने साथ रखी कांच की बोतल दिखाते हुए कहा कि मैं खुद कांच की बोतल से पानी पीने लगा हूं। उन्‍होंने जर्दा पान मसाला बंद करने को लेकर कहा कि जर्दा गुटखा हानिकारक होता है, इसलिए इसे बन्द करना जरूरी था। उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार में थे तब जर्दा वाले गुटखे पर बैन लगाया था।

गहलोत ने कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार पर निधाना साधते हुए कहा कि सरकार को विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहिएख्‍ लेकिन विपक्ष को साथ नहीं लिया जा रहा। हम तो यही चाहते है कि वहां पर रहे शांति का माहौल बना रहे। इसके लिए सरकार को विपक्ष को भी साथ लेकर चलना चाहिए।

आरसीए चुनाव : सोनिया से मिलेंगे रामेश्‍वर डूडी, जोशी पर लगाए गंभीर आरोप

वैभव के आरसीए अध्‍यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आया ये बड़ा बयान…

SDM के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, हनुमान बेनीवाल बोले- अब सलाखों के पीछे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular