Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर के रवि पुरोहित को मिलेगा श्रेष्ठ साहित्यिक सृजन सेवा पुरस्कार

बीकानेर के रवि पुरोहित को मिलेगा श्रेष्ठ साहित्यिक सृजन सेवा पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आशु कवि रतनलाल व्यास साहित्यिक संस्थान फलोदी ( जोधपुर ) की ओर से राजस्थान में प्रदेश स्तरीय साहित्यिक श्रेष्ठ सृजन व सेवानिष्ठा व समर्पण के लिए दिये जाने वाला पुरस्कार इस वर्ष वरिष्ठ साहित्यकार रवि पुरोहित (बीकानेर) को दिया जाएगा।

पुरस्कार स्वरूप  पुरोहित को  सम्मान पत्रमोमेंटोश्रीफल व 11 हजार रुपए नकद राशि देकर संस्थान के आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे सम्मानित कर अभिनंदन किया जायेगा। इस चयन के लिए चयन कमेटी के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार डा. आईदानसिंह भाटी जोधपुरजितेंद्र निर्मोही कोटा व शिवानी पुरोहित जोधपुर थे।

संस्थाध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने बताया कि हिन्दी-राजस्थानी के कवि-कथाकार पुरोहित साहित्य अकादमीदिल्लीराजस्थान साहित्य अकादमीउदयपुरराजस्थानी भाषासाहित्य एवं संस्कृति अकादमीबीकानेरराजस्थान सरकाररोटरी क्लब के बृज-उर्मी अग्रवाल काव्य पुरस्कारहिन्दी साहित्य संसदचूरूमहेन्द्र जाजोदिया पुरस्कारदिल्लीअखिल भारतीय मारवाडी सम्मेलनकोलकाता सहित देश-प्रदेश की शताधिक संस्थाओं से सम्मानित-पुरस्कृत रवि पुरोहित की 20 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला इसलिए सोमवार को आ रहे हैं बीकानेर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular