Thursday, May 16, 2024
Hometrendingडूडी को लगा झटका, क्रिकेट की पारी शुरू होने से पहले ही...

डूडी को लगा झटका, क्रिकेट की पारी शुरू होने से पहले ही खोद दी गई पिच!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com पूर्व सांसद एवं विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी क्रिकेट की पारी शुरू करते इससे पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अनुसार, डूडी प्रदेश के किसी भी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी नहीं है। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही ललित मोदी गुट के राजेन्द्र सिंह नांदू ने डूडी को नागौर जिला संघ का अध्यक्ष बनाने का दावा किया है, जबकि  अध्यक्ष जोशी पहले ही कह चुके के नांदू नाम के व्यक्ति का आरसीए से कोई लेना-देना नहीं है।

इधर, आरसीए के संयुक्‍त सचिव महेन्‍द्र नाहर ने कहा है कि हमें नागौर जिला संघ के चुनाव की जानकारी मीडिया से ही मिली। नांदू जिस जिला संघ का सचिव होने का दावा कर रहे, उसे पहले ही निलम्बित किया जा चुका है। चुनाव में आरसीए ने किसी को भी पर्यवेक्षक के रुप में नहीं भेजा। मैं समझता हूं की नांदू ने डूडी को भी गुमराह किया।

गौरतलब है कि करीब ढाई साल पहले सी. पी. जोशी की अध्यक्षता वाली आरसीए कार्यकारिणी ने पहली ही बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया था। मोदी के खास माने जाने वाले राजेन्द्र नांदू को भी आरसीए के सचिव पद से हटा दिया था। उस समय आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे।

राजनीतिक जमीन की तलाश में डूडी

सियासी गलियारों में यह चर्चा भी अब आम हो गई है कि डूडी नागौर में अपने लिए नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वे दिसंबर में खींवसर और मंडावा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में खींवसर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी चल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular