Saturday, December 28, 2024
HomeबीकानेरRAS-PRE: परीक्षा से पहले देनी होगी यह 'परीक्षा'

RAS-PRE: परीक्षा से पहले देनी होगी यह ‘परीक्षा’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2018 का आयोजन 5 अगस्त को जिला मुख्यालय के 50 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। परीक्षा से पहले इसमें बैठने के लिए बनाए गए नियम-कायदों से जुड़ी ‘परीक्षा’ देनी होगी। यानी परीक्षा के दौरान उन्हें कैसी ड्रेस पहननी होगी और वे क्या-क्या अपने साथ ले जा सकेंगे, यह पहले ही सुनिश्चित कर लेना होगा। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जा सकेगा।

दस सतर्कता उडऩ दस्ते गठित

परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर 10 उप समन्वयक दल तथा इतने ही सतर्कता उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा के लिए कुल 79 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। प्रत्येक सरकारी परीक्षा केन्द्र में एक तथा गैर सरकारी परीक्षा केन्द्र के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। यह नियंत्रण कक्ष शनिवार को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तथा 5 अगस्त को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा। वरिष्ठ विधि अधिकारी नटवर आचार्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे।

तलाशी के बाद दिया जाएगा प्रवेश

परीक्षा समन्वयक ने बताया कि आरपीएससी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए मुख्य निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने और गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र के लिए परीक्षार्थी को मूल मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना होगा। पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति मान्य नहीं होगी।

लानी होगी सिर्फ यह सामग्री

परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को सिर्फ ई-एडमिट कार्ड, 2.5 गुणा 2.5 सेमी साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (उपस्थित पत्रक पर चिपकाकर लाएंगे), नीली स्याही का पारदर्शी पैन तथा मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा जिससे सुरक्षा जांच व पहचान का कार्य समय पर हो सके। परीक्षा केन्द्र में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

केन्द्राधीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

इस परीक्षा में कुल 15 हजार 168 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर केन्द्राधीक्षकों की बैठक कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें डॉ. गुप्ता ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करवाने में केन्द्राधीक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक केन्द्राधीक्षक नियमों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा इनकी शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। किसी प्रकार की परेशानी आने पर तत्काल परीक्षा समन्वयक, सहायक समन्वयक अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 21 सरकारी तथा 29 गैर सरकारी केन्द्र हैं।

यह पहनकर आना होगा

आयोग के निर्देशानुसार पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट या कुर्ता, पेंट या पायजामा, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड़बैंड लगाकर आएंगी तथा लाख या कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई अन्य जेवरात पहनकर नहीं आएंगी। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गंडा या ताबीज, कैप या हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर आदि पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

…तो होगी कार्यवाही

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दंडात्मक कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान सहायक समन्वयक तथा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) उमाशंकर किराड़ू ने केन्द्राधीक्षकों द्वारा परीक्षा से पूर्व, दौरान तथा बाद में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया।

तैनात रहेगा पर्याप्त जाब्ता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचंद कायल ने बताया कि परीक्षा के लिए पुलिस द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कम से कम छह तथा आवश्यकता के अनुसार अधिकतम 15 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजिलेंस टीम में रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र की वीडियोग्राफी होगी।

सावन : पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, हो जाएगा मनचाहा काम

व्यापारियों ने एसपी से कहा- शहर की यातायात व्यवस्था की लो खबर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular