बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2018 के आयोजन के दृष्टिगत रविवार को संभाग के चारों जिलों के विभिन्न स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं को अलग-अलग समयावधि के लिए अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है।
इस संबंध में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार बीकानेर के शहरी क्षेत्र में 5 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, चूरू जिला मुख्यालय और रतनगढ़ उपखण्ड मुख्यालय में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक, श्रीगंगानगर शहर में प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र (सम्पूर्ण हनुमानगढ़ जंक्शन एवं हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र एवं 7 किलोमीटर की परिधि में) 5 अगस्त को प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है।
आदेशानुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की गोपनीयता, पारदर्शिता एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिलों के विभिन्न स्थानों में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अदर सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एक्सेप्ट वाइस कॉल ऑफ लैंडलाइन एंड मोबाइल फोन एंड ब्रॉडबैंड ऑन लैंडलाइन, (यथासंभव लीज लाइन एमपीएलएस प्वाइंट टू प्वाइंट) सेवाएं यथा उद्योगों, बैंकों व अस्पतालों के अतिरिक्त, सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है।
सभी तैयारियां पूर्ण
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा 2018 का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के 50 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस परीक्षा में कुल 15 हजार 168 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए. एच. गौरी ने बताया कि परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 21 सरकारी तथा 29 गैर सरकारी केन्द्र हैं। परीक्षा के मद्देनजर 10 उप समन्वयक दल तथा इतने ही सतर्कता उडऩदस्तों का गठन किया गया है। कुल 79 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। प्रत्येक सरकारी परीक्षा केन्द्र में एक तथा गैर सरकारी परीक्षा केन्द्र के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। यह नियंत्रण कक्ष रविवार को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा।
चुनावी सट्टा बाजार : बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला की दावेदारी मजबूत