जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी बदलाव की बयार के साथ ही अब विधायकों के सुर भी बदलने लगे हैं। बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों के सुर भी बदल रहे हैं।
गहलोत के समर्थक बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है कि पायलट से बढ़िया विकल्प अब मुख्यमंत्री का दूसरा कोई हो नहीं सकता।
वहीं, बसपा से कांग्रेस में आए एक अन्य विधायक वाजिब अली ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो पीपीए के साथ हैं। यानि पायलट, पार्टी और आलाकमान। उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत बहुत वरिष्ठ नेता है। उन्होंने राजस्थान और कांग्रेस पार्टी के साथ हमें बहुत कुछ दिया है। वे हमारे अभिभावक हैं। एक अन्य विधायक जोगिंदर अवाना ने राजेन्द्र गुढ़ा के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय अलग हो सकती है. लेकिन मैं आलाकमान के फैसले को मानूंगा।