







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। अगले 48 घंटे में आंधी और बारिश की गतिविधियां थमने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि, 13 व 14 मई को प्रदेश में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई से प्रदेश में मौसम बदलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है वहीं, कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बारिश का दौर चला। वहीं, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई। विभाग के अनुसार, अब विक्षोभ का असर खत्म होने से एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। बहरहाल, बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
अजमेर में 38.6 डिग्री
भीलवाड़ा में 36
अलवर में 39.2
जयपुर में 40
सीकर में 38.5
कोटा में 40.2
बाड़मेर में 41.9
जैसलमेर में 42 डिग्री
जोधपुर में 40.4
श्रीगंगानगर में 40.8 डिग्री



