जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के करौली, हिंडौन सिटी व अन्य इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए है। घरों में पानी घुस गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। मौसम विभाग ने आज करौली, सवाई माधोपुर व दौसा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
मौसम विभाग ने भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जयपुर, बूंदी, टोंक, सीकर, नौगार, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।