Monday, September 16, 2024
Hometrendingपूनरासर में मेले की तैयारियां तेज, जानें- दर्शन से लेकर कमरों की...

पूनरासर में मेले की तैयारियां तेज, जानें- दर्शन से लेकर कमरों की बुकिंग तक की क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती श्रीपूनरासर हनुमानजी मंदिर में तीन दिवसीय भव्‍य मेला आठ से दस सितम्‍बर तक भरेगा। इस मेले में लाखों यात्री श्रद्धालु भक्त विभिन्न साधनों से यथा पैदल, ऊँटगाडे, बसों एवं निजी साधनों से बाबे के दर्शनार्थ पूनरासर धाम पहुंचकर अपने इष्टदेव हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्‍ट ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्‍ट की ओर से मेले में यात्रियों के आवास व्यवस्था एवं निरन्तर जलापूर्ति तथा बिजली व्‍यवस्‍था के लिए जनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यात्रियों की लाखों की संख्या को देखते हुए आवश्यक नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है।

इसी क्रम में पानी, बिजली, पुलिस, चिकित्सा, अतिरिक्त बस सेवा, सडक मार्ग को रिपेयर एवं सफाई. ग्राम पूनरासर में मेले के समय आने वाले वाहनों की पार्किग आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को भी पत्र लिखे गए हैं। इसके अतिरिक्त इस बार श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्‍ट द्वारा वर्षो से संचालित किये जाने वाला श्रीराम भोजनालय का वातानूकूलित नवीनीकरण किया गया है जिसमें आधुनिक समय को देखते हुए नये फर्नीचर से सुसज्जित किया गया एवं पुराने लेट-बाथ को हटाया जाकर नये आधुनिक लेट-बाथ तैयार करवा लिये गये है, जिससे आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों को आवश्य आधारभूत सुविधाओं का अधिकतम लाभ मिल सके एवं वे अपनी आध्यात्मिक भावनाओं को पुष्ट कर पूर्ण आनन्द की अनुभूति प्राप्त कर सकें।

श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्‍ट के ट्रस्‍टी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की आवास व्यवस्था के लिए दिये जाने वाले कमरों की मेले के लिए अग्रिम बुकिंग प्रारम्भ कर दी गई है। इच्छित यात्री अपनी आईडी के साथ ग्राम पूनरासर में स्थित श्री हनुमान भवन ट्रस्‍ट कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। कमरों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के अनुसार ही होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular