जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में जमकर बरसने के बाद मानसून थम सा गया है। लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 23 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो रहा है।
विभाग के अनुसार, अगले 5-6 दिन कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 2-3 दिन जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।