जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान मौसम ने कई रंग दिखाए। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी, बरसात और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित रहा। ओले गिरने से कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया। इससे रविवार से मौसम शुष्क होने लगेगा।
विभाग के अनुसार, मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में तापमान सामान्य रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
बहरहाल, आपको बता दें कि आंधी, बरसात और ओलावृष्टि से बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में सरसों, गेहूं व चने की फसलों को नुकसान हुआ है।