जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बिपरजॉय का असर आज बरकरार रह सकता है। मौसम विभाग ने बूंदी और सवाईमाधोपुर के लिए जहां रेड अलर्ट जारी किया है वहीं, टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, करौली और बारां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, धोलपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, बिपरजॉय की तूफानी बारिश का असर आज बूंदी और सवाईमाधोपुर में नजर आ सकता है। जबकि सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा में 20 जून को भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसी तरह 21 जून को कोटा, बारां और झालावाड़ के लए यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, 22 जून को बिपरजॉय की प्रदेश से विदाई हो जाएगी।
आपको बता दें बीते 24 घंटों के दौरान बिपरजॉय का व्यापक असर रहा है। राजसमंद के गढबोर और पाली के देसूरी में 15 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि सिरोही के शिवगंज और पाली के बाली क्षेत्र में 13 इंच से अधिक बारिश हुई। प्रदेश में कुल 14 स्थानों पर अत्यंतभारी और 16 स्थानों पर बहुत भारी के साथ ही 8 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
इधर, मारवाड़ से बिपरजॉय की विदाई हो गई है लेकिन यहां हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। जालोर के सायला में जवाई नदी का पानी तेज बहाव चल रहा है। नदी से गांव की तरफ़ बढ़ रहा है पानी कात्यायनी माता चौक एवं ग़ैर नृत्य चौक में चल रहा है। प्रशासन एवं ग्राम पंचायत ने नदी के निकटवर्ती घरों को ख़ाली करवाया है। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में नरसिंहपुरा नदी पर बनाए गए पुल पर दरारें आ गई।
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ