जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी के बीच राहत वाली खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटे में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा।
विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश और गुजरात में सक्रिय मानसून राजस्थान की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। विभाग ने आज 22 जिलों में में बारिश की संभावना जताई है। इनमें जयपुर समेत टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, पाली, राजसमंद, अजमेर, नागौर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं और दौसा जिले शामिल हैं। वहीं, जैसलमेर और बीकानेर में तेज गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 26 जून को श्रीगंगानगर और चूरू तथा 27 जून को श्रीगंगानगर में तेज गर्मी की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।