जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर तेज हो रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, सागर, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। ऐसे में बारिश की गतिविधियां तेज हो रही है। इस बीच, सोमवार को डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली और बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 19 सितंबर को बाड़मेर, जालोर और सिरोही में भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, माउंट आबू, राजसमंद में अच्छी बारिश हुई है। वहीं, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हुई है।