जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में “मानसून एक्सप्रेस” तेज गति से चल रही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह जमवारामगढ़ क्षेत्र में 58 मिमी और रामगढ़ इलाके में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, बीते दो दिनों में जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, कोटा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार, 10 व 11 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।