








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी का असर एक फिर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन दिन और रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को गर्मी के तेवर तीखे होने की संभावना है। वहीं, सोमवार को प्रदेश में हीट वेव का असर कम रहा। लिहाजा अधिकांशं शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। तीन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है। पाली में न्यूनतम तापमान बीते 24 घण्टे में 7 डिग्री कम हो गया। जयपुर में रात का तापमान सबसे अधिक 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, राजधानी जयपुर में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को आदेश जारी कर जिले में आठवीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक कर दिया है। वहीं, कक्षा 9-12 तक के छात्र-छात्राओं और स्टाफ व अन्य परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा। इसी तरह बीकानेर जिले में भीषण गर्मी, लू (हीट वेव) को देखते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-पाइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार (22 अप्रैल) से सत्रांत तक विद्यालय का समय प्रातः 7 से प्रातः 11 बजे तक किया है।





