








बीकानेर Abhayindia.com खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भर में खेलो इंडिया वुमेन लीग अस्मिता का आयोजन किया गया था। जिसके अन्तर्गत पेनचाक सिलाट खेल की नेशनल वुमेन लीग प्रतियोगिता का 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय आयोजन छत्तीसगढ़ स्थित बीआर यादव इंडोर स्टेडियम, बिलासपुर में सम्पन्न हुआ।
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि बिलासपुर में सब जुनियर बालिकाओं का नेशनल पेनचाक सिलाट खेलो इंडिया वुमेन लीग का आयोजन हुआ जिसमें पेनचाक सिलाट राजस्थान टीम ने 01 गोल्ड अग्रिमा कुमारी ने अंडर 63 केजी भारवर्ग में तथा 02 सिल्वर मेडल क्रमशः तनवी कुमारी अंडर 57 केजी भारवर्ग तथा प्रिंसी चौधरी अंडर 39 केजी भारवर्ग सहित कुल 03 नेशनल मेडल जीतकर देशभर में राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है।
स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को दस हजार रुपये तथा सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी को आठ हजार रुपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश से धनंजय सारस्वत ने निर्णायक की भूमिका निभाई जिसपर मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण की ऑब्जर्वर रेणु पारीक द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
टीम राजस्थान के 03 नेशनल मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ खानु खान बुधवाली, प्रदेश महासचिव पुरनमल जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी प्रशिक्षक हिमांशु सारस्वत, राजस्थान पुलिस नेशनल खिलाड़ी चैनाराम सैपट, संयुक्त सचिव भूनेश सैनी, पंकज शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत तथा प्रियंका औला ने प्रसन्नता जताई है।





