जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रदेश में सोमवार को प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का मतदान छह मई को होगा। प्रथम चरण में 13 सीटों पर 68 फीसदी से अधिक रिकॉर्ड वोटिंग के बाद अब अगले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग होनी है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कुल 8 जन सभाएं हो रही हैं। इसके लिए प्रमुख पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
अमित शाह राजस्थान में दौसा, अलवर के कोटकासिम और भरतपुर में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 1 मई ओर 3 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रदेश की इन 12 सीटों में से चार सीटों पर जनसभाएं करेंगे।
प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मंगलवार को पांच जनसभाएं होंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा के बांदीकुई, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी और सीकर के श्रीमाधोपुर में जनसभाएं करेंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर के चाकसू और मानसरोवर में चुनावी जनसभाएं हैं।
आपको बता दें कि दूसरे चरण में प्रदेश की शेष 12 लोकसभा निवार्चन क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों से 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
किसलिए पीएम मोदी अशोक गहलोत से रखते हैं दुश्मनी? गहलोत ने कहा…