जयपुर abhayindia.com प्रदेश में मानसून अधिकांश जिलों में पहुंच गया है। प्रतापगढ़ में इसका आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। बीते चौबीस घंटे में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मानसून उदयपुर होते हुए हाड़ौती पहुंचा है। मानसून की मेघ अब तक जयपुर, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा समेत कई जिलों में मेहरबान रहे।
इनके अलावा बीते चौबीस घंटे के दौरान बाड़मेर, पाली, जालोर, सिरोही और नागौर में भी कुछ स्थानों पर बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिस्से में अब भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को आगे खींच रहा है।
झालावाड़ : 56 मिलीमीटर बारिश
कोटा : 52 मिलीमीटर बारिश
जोधपुर : 45 मिलीमीटर बारिश
अकलेरा : 42 मिलीमीटर बारिश
उदयपुर : 26 मिलीमीटर बारिश