जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून खूब बरस रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्र बारिश से तर-बतर हो गए है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।
विभाग के अनुसार, आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में बारिश की संभावना है। इसी तरह बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, जालोर, पाली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में बरसे बादल…
बीकानेर शहर 76
खाजूवाला में 92
डूंगरगढ़ में 86,
पूगल में 56
कोलायत में 45
नोखा में 32
महाजन में 20
जैतपुरा में 135
कोटड़ी में 35
चूरू में 71
रावला में 92 एमएम बारिश हुई।