Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : 15 जिलों में पारा 15 डिग्री से भी नीचे उतरा,...

राजस्‍थान : 15 जिलों में पारा 15 डिग्री से भी नीचे उतरा, 14 को बीकानेर सहित 4 जिलों में हल्‍की बारिश के आसार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी अब अपना असर दिखाने लगी है। प्रदेश के मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे आ गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी के और जोर पकड़ने के संकेत दिए हैं। विभाग के अनुसार, 14 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते कुछ जिलों में बारिश भी होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, 14 नवम्‍बर को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में बादल छाए रहेंगे। कहींकहीं हल्की बारिश भी होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य भागों में मौसम सामान्‍य रहने के आसार है।

इधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर बारिश और अब नमी बढऩे से रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई के लिए अनुकूल मौसम मिल गया है। नमी बढऩे व ओस गिरने से इस समय रबी की अगेती फसलें बढ़वार और हाल में बोई गई फसलें अंकुरण की अवस्था में है। नम वातावरण होने से खेतों में नमी ज्यादा होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular