





नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता (वोटर्स) होने की शिकायत भारतीय चुनाव निर्वाचन आयोग पहुंच गई है। के कांग्रेस पार्टी दिग्गज नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी की आशंका आयोग से जताई है। मंगलवार को नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों की मतदाता सूचियों में भी भारी गड़बड़ी की आशंका जताई गई। कांग्रेस नेताओं ने आयोग से इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की।
आयोग से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी भी शामिल रहे। आयोग से मिलने के बाद गहलोत और पायलट ने कहा कि विभिन्न राज्यों से फीडबैक मिला है कि वहां मतदाता सूचियों में भारी गड़बडिय़ां हैं। आयोग से अपील की गई है कि जल्द इस सम्बन्ध में कदम उठाएं ताकि नजदीक आ रहे विधानसभा चुनाव स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से निपटाए जा सकें।





