जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले चार से पांच दिन तक प्रदेशवासियों को हीट वेव से कुछ राहत मिल सकेगी। इस बीच, 23 मई को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को उत्तर-पश्चिमी भारत को क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान में आगामी चार से पांच दिन तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी। इसका सबसे ज्यादा असर 23 मई को दिखाई देगा। इस दौरान जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ आंधी, मध्यम दर्जे की बारिश और 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, राजस्थान के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।