Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : कई और नेता भी छोड़ेंगे कांग्रेस! सीएम गहलोत का आया...

राजस्‍थान : कई और नेता भी छोड़ेंगे कांग्रेस! सीएम गहलोत का आया ये बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर सियासी माहौल गरमा रहा है। इस बीच हाल में गुजरात में हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने और पंजाब के कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में पार्टी में भगदड़ जैसी हालत से इनकार करते हुए कहा कि युवा नेताओं में कोई भगदड़ नहीं मची हुई। इक्‍का-दुक्‍का लोग तो पहले भी गए हैं और आगे भी जाएंगे। आप यह भी देखिए हम उनके नेताओं को नहीं लेते हैं।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कभी भाजपा और आरएसएस के हार्डकोर लोगों को नहीं लेती है,हमारे लोग तो उधर जाते हैं यह नई बात नहीं है। अलग पार्टी बनाते हैं क्योंकि हमारे यहां लोकतंत्र है। इनकी पार्टी की जो विचारधारा है वह हमें सूट ही नहीं करती है। आज तक कांग्रेस में कोई इक्का-दुक्का व्यक्ति ही भारतीय जनता पार्टी का या आरएसएस का आया होगा गुजरात के शंकर सिंह वाघेला की तरह,बाकी इनको ले कौन रहा है,ना हम लेंगे इन लोगों को। उन्‍होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में जो कहा है, उसमें एकदम यूटर्न कर लिया है कि हम विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभी तो आग लगी है उसको तो बुझाएं। यह हमेशा आग लगाते हैं और हम कांग्रेस के लोग आग बुझाने का काम करते हैं। लोग धीरे-धीरे समझेंगे इस बात को कि देश की एकता अखंडता और विकास के लिए जो पार्टी नीति और कार्यक्रम और सिद्धांत बनाए हुए हैं उन पर चलो। धर्म और जाति पर तो केवल माहौल बनता है। अचानक दंगे हो जाते हैं, कुछ भी हो सकता है। इससे अलग हटकर प्रेम भाईचारा की बात करनी चाहिए।

सीएम गहलोत ने कहा कि अभी तो धर्म के नाम पर लोग उत्साहित हैं, हिंदू धर्म की बात कर रहे हैं। लोग हिंदू धर्म के नाम पर चाहे युवा हो या बुजुर्ग हो उन्हें अच्छा लग रहा है। जब तक हम सभी धर्म सभी जाति वर्गों को साथ लेकर नहीं चलेंगे तब तक काम नहीं चलेगा। त्याग बलिदानों के बाद हम यहां तक पहुंचे हैं। अफसोस इस बात का है इस बात का एहसास क्या केंद्र सरकार को नहीं है? पूरे देश में आग लगी है, जगह-जगह दंगे हो रहे हैं। तनाव है, अशांति है, हिंसा है। हम बार-बार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री खाली अपील कर दें, उन लोगों को जो एंटी सोशल एलिमेंट्स हैं उन्हें कंडेम कर दें। इतना ही तो हम कह रहे हैं, इसमें भी उनको संकोच हो रहा है। पूरा देश इनकी चालों को समझ चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular