Wednesday, March 19, 2025
HometrendingRajasthan Election 2023 : टिकट वितरण की कवायद तेज, वसुंधरा, मेघवाल सहित...

Rajasthan Election 2023 : टिकट वितरण की कवायद तेज, वसुंधरा, मेघवाल सहित पांच नेताओं को दिल्‍ली बुलाया

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। अपने प्रत्‍याशियों के टिकट वितरण को लेकर दिल्‍ली में बैठकों को दौर शुरू हो गया है। इस बीच, पार्टी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्‍द्र राठौड़ को दिल्‍ली बुलाया गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, दिल्‍ली में रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्‍तावित है। इसमें राजस्‍थान प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के लिए राजस्‍थान से भी नेताओं को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष राजस्थान के नेताओं की बैठक ले सकते हैं।

टिकट वितरण के संबंध में बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर सभी नेताओं की आम सहमति बन जाएगी उन्हें पहली सूची में शामिल करते हुए जारी कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular