Monday, May 13, 2024
Hometrendingभाजपा नेता जेठानंद व्यास का सीएम पर तंज : अजब जादूगरी, चर्चा...

भाजपा नेता जेठानंद व्यास का सीएम पर तंज : अजब जादूगरी, चर्चा का खर्चा तुम्हारा, पर शान हमारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेता जेठानन्द व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शनिवार को साइक्लिंग वैलोड्रम के वर्चुअल उद्घाटन को लेकर तंज कस है। व्‍यास ने कहा कि राजस्थान में शेष रहे कुछ दिनों के मुख्यमंत्री गहलोत आज जिस साइक्लिंग वैलोड्रम का उद्घाटन किया है उसकी भूमि विश्वविद्यालय की है, वैलोड्रम पर जो भी खर्चा आया है वह छात्र खेलकूद शुल्क का लगाया है। सबसे मजेदार तथ्य यह है कि मुख्यमंत्री इस वैलोड्रम का उद्घाटन तो एमएम ग्राउण्ड से वर्चुअली कर रहे हैं और एमएम ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री के स्वागत पर लगने वाला खर्च भी विश्वविद्यालय को उठाना पड रहा है।

व्‍यास ने कहा कि मुख्यमंत्री गांधी परिवार का नाम रख कर कई कार्यक्रमों का फीता काटकर अपनी शान गांधी परिवार के सामने दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। यह छात्रों के साथ तथा बीकानेर की जनता के साथ धोखा है। बीकानेर की जनता इस धोखे का जवाब शीघ्र ही इनको घर बैठा कर देगी।

व्यास ने सीएम के आज के प्रोग्राम को पूर्णतः राजनैतिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए ‘‘जनसंवाद‘‘ नाम देकर इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम का अमलीजामा पहनाया है और सरकारी मशीनरी और सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया है।

व्‍यास ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस पार्टी कार्यक्रम के लिए टेन्ट का खर्चा भी नगर विकास न्यास ने उठाया है लेकिन ‘‘जनसंवाद‘‘ नाम से सरकारी कार्यक्रम में चुनावी प्रचार किया गया। क्या इसे ही मुख्यमंत्री की जादूगरी कहते हैं। व्यास ने कहा कि यह जनता के पैसे का दुरूपयोग है जिसके लिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिये।

बीकानेर में सीएम के दौर से पहले हुई जमकर नारेबाजी, पुतला दहन किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular