जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में देर रात करीब ढाई बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके बीकानेर, जैसलमेर और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहां रात करीब 1.45 पर भूकंप आया। 3.5 रिक्टर स्केल के इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश का छंगलांग जिला रहा।
आपको यह भी बता दें कि राजस्थान में एक सप्ताह में दूसरी बार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 21मार्च को राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में भूकंप आया था जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 रही थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 258 किलोमीटर दूर हिंदू कुश क्षेत्र था।
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल के कारण भूकंप आता है। उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। इस स्केल पर 2 या 3 की तीव्रता का भूकंप हल्का और 6 की तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली होता है।