Friday, March 29, 2024
Hometrendingरामपुरिया जैन कॉलेज में रोसेयो शिविर, योगा, श्रमदान से दिया स्‍वस्‍थता का...

रामपुरिया जैन कॉलेज में रोसेयो शिविर, योगा, श्रमदान से दिया स्‍वस्‍थता का संदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय की रासेयो की दोनों इकाईयों की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रार्थना के बाद प्रथम सत्र में शुरूआत योगाभ्यास से की गई। योग सत्र के दौरान योग गुरू के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास स्वयंसेवकों को करवाया गया। योग गुरू ने भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोमविलोम एवं अन्य विभिन्न मुद्राओं के द्वारा स्वयंसेवकों को योगाभ्यास करवाया जिसके पश्चात स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन योगाभ्यास करने की शपथ भी ली एवं अपने आस पास के लोगों को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करने के लिए आश्वस्त भी किया।

प्राचार्य डॉ. अनंत जोशी ने बताया कि योगाभ्यास के बाद श्रमदान कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शराफत अली एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर तथा व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, के नेतृत्व में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में सफाई कार्य किया। स्वयंसेवकों ने पार्क में लगी कंटीली झाडि.यों को साफ किया तथा वहां पेड. पौधों को पानी दिया तथा साथ ही आस पास पडे. खरपरवार को साफ कर सारे कचरे का उचित निस्तारण किया गया। इस दौरान जयनारायण व्यास कॉलोनी के निवासियों ने भी स्वयंसेवकों को हरसम्भव मदद की। स्वयंसेवकों ने मौके पर पूरे भ्रमण पथ को साफ किया। इस दौरान भ्रमण पथ पर नियमित भ्रमण करने वाले बुजुर्गो ने सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वयंसेवकों के लिए सांइस पार्क में मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें बीपी, शुगर, हिमोग्‍लोबिन की जांच की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular