










उदयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशन यूनिट उदयपुर ने आज जिला परिषद के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि अधिशासी अभियंता अजय भार्गव ने रिश्वत की यह राशि मनरेगा के कार्य मंजूरी के नाम पर ली थी। अधिशासी अभियंता को डाक बंगले में ही परिवादी के वाहन में रिश्वत की राशि लेते एसीबी की टीम ने दबोचा। एसीबी ने मामले में अग्रिम जांच शुरू कर दी है।
एसीबी के अनुसार, परिवादी से शिकायत मिलने के बाद सात एवं दस अक्टूबर को रिश्वत की मांग का सत्यापन कराया गया था। भार्गव की ओर से परिवादी से 80 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर पूर्व में अलग-अलग लिए गए बीस हजार रुपए लेने की सहमति देते हुए 45 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई की।





