Monday, January 27, 2025
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा : मानसून सत्र बन गया मौन सत्र, विधायकों ने मुंह पर...

राजस्‍थान विधानसभा : मानसून सत्र बन गया मौन सत्र, विधायकों ने मुंह पर लगाए ताले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र बीते 7 सात दिनों से सियासत का मौन सत्र बन कर रह गया है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के विधायक सदन में आ तो रहे हैंलेकिन प्रश्‍नकाल में सरकार से कोई सवाल नहीं कर रहे। आपको बता दें कि भाजपा विधायक विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी की ओर से की गई नई व्यवस्था के विरोध के चलते मौन रहकर कोई सवाल नहीं कर रहे। अध्‍यक्ष जोशी प्रश्‍नकाल के दौरान केवल उन्हीं विधायकों से पूरक प्रश्‍न करा रहे हैंजिन्होंने मूल सवाल लगाए हैं। दूसरे किसी भी सदस्य को पूरक प्रश्‍न पूछने की अनुमति नहीं है। इस व्यवस्था को बदलने का भाजपा की ओर से विरोध किया जा रहा है।

इस बीच अध्‍यक्ष जोशी ने कहा है कि नियम में पहले से जो प्रावधान थेउसे केवल लागू किया है। सवाल करने से कौन रोक रहा हैमैं चाहता हूं कि हर विधायक सवाल लगाए और सरकार जवाब दें, लेकिन किसी दूसरे के सवाल पर कोई तीसरा व्यक्ति पूरक प्रश्‍न करे, इसकी मैं इजाजत नहीं दूंगा।

इधर, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्‍द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रश्‍नकाल में नई व्यवस्था लागू करके सरकार ने विपक्षी विधायकों की आवाज को दबाने का काम किया है। अध्यक्ष नहीं चाहते की हम सवाल-जवाब करेंजबकि सवाल करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

गुड न्‍यूज : 3 महीने में भर्ती होंगे 2500 होमगार्ड जवान, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular