Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : पुलिस महकमे को मिलेगी ये सौगातें, पदोन्‍नति से लेकर वर्दी तक....

राजस्‍थान : पुलिस महकमे को मिलेगी ये सौगातें, पदोन्‍नति से लेकर वर्दी तक….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राज्य सरकार प्रदेश के पुलिसकर्मियों को जल्द ही राहत देने जा रही है। अब पुलिसकर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इसके लिए डीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। ये कमेटी प्रदेशभर में समान परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा हैड कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की पदोन्‍नति पर लागू होगी।

मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में पुलिस की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए इसकी घोषणा की। मंत्री धारीवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए इस साल के बजट में कई सौगातों का ऐलान किया है। पुलिस की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए शांति धारीवाल ने प्रदेश के एक लाख पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी एवं किट के लिए सालाना सात हजार रुपए देने की घोषणा की।

धारीवाल ने सदन में बताया कि सरकार पुलिस थानों के नाकारा वाहनों को बदलेगी। इसके लिए इस साल के बजट में 70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बीट कांस्टेबल को अब अनुंसधान अधिकारी बनाया जाएगा। सरकार इसके लिए उन्हें बाकायदा प्रशिक्षण देगी, वहीं 62 करोड़ रुपए पुलिस के प्रशासनिक भवनों और 114 करोड़ रुपए पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च किए जाएंगे।

मां-बेटी सकुशल मिली, पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular