








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा, बल्कि और बढ़ रहा है। प्रदेश में 1 जनवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 1247 ही थी, जो अब बढ़ कर10 हजार 287 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा केस एक्टिव केस जयपुर में 5776 है। वहीं, जोधपुर में 1278 एक्टिव केस मौजूद है। प्रदेश में इकलौता जालोर ही ऐसा जिला बचा है जहां कोरोना के एक्टिव केस जीरो है।
राजस्थान में कहां, कितने एक्टिव मरीज…
जयपुर 5776
जोधपुर 1278
अजमेर 374
अलवर 534
बांसवाड़ा 40
बारां 4
बाड़मेर 51
भरतपुर 202
भीलवाड़ा 206
बीकानेर 330
बूंदी 10
चित्तौड़गढ़ 197
चूरू 10
दौसा 13
धौलपुर 14
डूंगरपुर 44
श्रीगंगानगर 96
हनुमानगढ़ 20
कोटा 308
नागौर 42
पाली 2
प्रतापगढ़ 100
राजसमंद 20
सवाई माधोपुर 78
सीकर 64
सिरोही 57
टोंक 38
उदयपुर 328
जैसलमेर 7
झालावाड़ 21
झुंझुनूं 17
करौली 6





