








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में आंधी, बारिश और ओले गिरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने 23 से 25 मार्च के बीच भी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम के चलते यह अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय हुए नए सिस्टम का असर 25 मार्च के बाद कम होने लगेगा। इससे बारिश और ओले गिरने का दौर थम जाएगा। इसके बाद 26 मार्च से मौसम सामान्य रहने की संभावना है। बहरहाल, बीते दिनों से चल रहे बारिश और ओलों के दौर ने किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच, हालांकि प्रशासन ने फसलों को हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है।





