जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अबकी बार बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है। इस नुकसान ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर सहित बारा, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक, भरतपुर, करौली में आज भी कहीं–कहीं बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। आपको बता दें कि बुधवार को भी प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।
विभाग के अनुसार, हालांकि अगले कुछ दिन बेमौसम बारिश और ओलों से राहत रहेगी। लेकिन, 13 व 14 मार्च से नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे राज्य में गरज–चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, टोंक, सिरोही सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। बीकानेर के लूनकरणसर में भी बुधवार शाम बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है।